उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक दिल दहला देने वाली खबर आई, यहां के धराली गांव में बादल फट गया. तेज बारिश के साथ कीचड़ और पत्थरों का तूफान आया, जिसने कुछ ही पलों में घर और दुकानों को बहा दिया अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई लोग लापता हैं। राहत टीमें जुट गई हैं, लेकिन पहाड़ी इलाके में हालात को संभालना आसान नहीं है।
कई टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी
अभी भी कई टीमें राहत व बचाव कार्य में लगे हैं. चंद सेकंड के अंदर सैलाब के साथ लाखों टन मलबा धराली गांव पहुंच गया। इसके बाद वहां कोहराम मच गया. जान बचाने के लिए लोगों में चीख पुकार मच गई, लेकिन बिजली की रफ्तार से पहुंचे सैलाब ने 58 सेकेंड में पूरे गांव को निगल लिया। गांव में कई मीटर मलबा जमा हो गया।
जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर
कुछ मकान तो मलबे के ढेर में पूरी तरह दब गए, उनका नामोनिशान ही मिट गया है. खबर मिलते ही सेना की एक टुकड़ी 10 मिनट के अंदर वहां पहुंच गई। जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया. NDRF, SDRF और स्थानीय पुलिस की टीम राहत बचाव के काम में लगी हैं।
200 लोगों का रेस्क्यू किया गया
तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आपदा की लगातार जानकारी ले रहे है। इस बीच सेना के जवानों द्वारा अब तक 200 लोगों का रेस्क्यू किया गया है, तो वहीं अन्य की तलाश लगातार जारी है।