शंखनाद INDIA/मुन्ना अंसारी/हल्द्वानी :- उत्तराखंड की संस्कृति और लोक पर्व उत्तरायणी में घुघुतिया त्यौहार को वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य की पहल पर हल्द्वानी जेल में भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सदाचार शिष्टाचार और कैदियों के व्यवहार में सुधार के लिए चर्चित वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य भी कुमाऊंनी बोलते हुए कैदियों के साथ झूमते नजर आए और उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम के साथ उत्तरायणी की बधाई देते हुए बंदियों को बधाई दी इस दौरान जेल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ नाइजीरियन कैदी का डांस भी काफी रोमांचक रहा।
गौरतलब है कि कुमाऊं की सबसे ज्यादा कैदियों की संख्या वाली हल्द्वानी जेल में त्यौहार व अलग-अलग पर्वों पर विशेष रूप से कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं, यही नहीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य की कैदियों के प्रति उनके व्यवहार और सदाचार को सुधारने की लगन जेल में बेहतर माहौल बनाने के काम आई है यही वजह है कि हल्द्वानी जेल इन कार्यों के लिए काफी चर्चित रहे है ।