Uttarakhand Weather Update : मौसम की मेहरबानी दूर 

उत्तराखंड में मौसम लोगों पर मेहरबान नहीं दिखाई दे रहा है ठंड अपने चरम पर है क्या पहाड़ क्या मैदान सब शीतलहर की चपेट में है.आपको बता दें देहरादून के आसपास सुबह से बादल और मसूरी में खूब बर्फबारी हुई जिससे ठंडा और बढ़ गया है

Uttarakhand Weather Update :लगातार हो रही बारिश

वही पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है और ऊपरी इलाकों में बर्फ पड़ने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है

Uttarakhand Weather Update

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें एक नजर में

Uttarakhand Weather Update : पर्यटक ले रहे मौसम का मजा

मौसम की मार और बर्फ की दस्तक पर्यटकों को अपनी ओर लुभाती रही है. मसूरी और चकराता में बर्फ को देखने के लिए सैलानी बहुत दूर-दूर से आ रहे हैं. और मौसम का मजा भी ले रहे

Uttarakhand Weather Update :ज्यादा बर्फ गिरने से वाहन फिसलने का डर

बर्फ की वजह से वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है। इससे सुवाखोली और बुरांशखंडा के बीच बार-बार जाम लग रहा है। क्षेत्र में बार बार बिजली गुल होने की समस्या बरकरार है।

Uttarakhand Weather Update : जेसीबी काम पर

थत्यूड़ थानाध्यक्ष मनीष नेगी ने बताया कि सुवाखोली और बुरांशखंडा के बीच काफी बर्फ है। इधर से वाहनों को ले जाना जोखिम भरा है। बर्फ हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है।