उत्तराखंड में बारिश बनकर बरस रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक आपदा के हालात बने हुए हैं। राजधानी देहरादून में भी कई क्षेत्रों में मूसलधार बारिश से तबाही मची है। कहीं बाढ़ जैसे हालात बने हैं तो कहीं पानी के सैलाब से घर ध्वस्त हो गए हैं। उधर, मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन मौसम के लिहाज से भारी पड़ने की आशंका है। वहीं दून समेत छह जिलों में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों के लिए चेतावनी जारी
बता दें कि आज छह जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है। खासकर हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले के कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 12 अगस्त को छह जिलों में भारी बारिश होने से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।
पौड़ी में आज स्कूल बंद
पौड़ी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया हैं। इसी के चलते पौड़ी गढ़वाल जिले में कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया हैं।
दो दिन से राजमार्ग बंद, खोलने के प्रयास जारी
उधर, टिहरी में ऋषिकेश – गंगोत्री राजमार्ग बगड़धार में बीते शुक्रवार से बंद है। जिस कारण टिहरी आने वाले वाहन वाया मसूरी से आ रहे हैं। आज भी सुबह से ही मार्ग खोलने के लिए मशीनें लगी है लेकिन मलबा ज्यादा होने के कारण शाम तक ही रोड खुलने की संभावना है।