UTTARKHAND VIDHANSABHA LEPTOP MLA: उत्तराखंड में विधायकों से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई. एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड में विधायकों के लैपटाॅप पर जनता का 3.37 करोड़ रु खर्च हो रहा है. RTI में मिली जानकारी के अनुसार राज्य गठन से लेकर पांचवी विधानसभा के गठन तक सदन के सदस्यों यानी विधायकों को अब तक 5 बार सभी 71 विधायकों को लैपटाॅप दिये गये हैं. जिस पर कुल 3 करोड़ 37 लाख 22 हजार 149 रूपये की धनराशि खर्च हुई है। उत्तराखंड काशीपुर के RTI एक्टविस्ट नदीम उद्दीन ने ये जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी थी.
जिसमें सूचना दी गई की विधायकों को लैपटाॅप खरीद के लिए 3 करोड़ 37 लाख 22 हजार 149 रूपये खर्च किये जा चुके हैं. हर एक विधायक को पहले साल में एक लैपटाॅप, फिर उसके बाद अगले सालों में प्रिंटर, वेब कैमरा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दिए गए हैं. जिन पर कुल मिलाकर अब तक 3 करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुका है.RTI में मिली जानकारी के अनुसार राज्य गठन से लेकर पांचवी विधानसभा के गठन तक सदन के सदस्यों यानी विधायकों को अब तक 5 बार सभी 71 विधायकों को लैपटाॅप दिये गये हैं. जिस पर कुल 3 करोड़ 37 लाख 22 हजार 149 रूपये की धनराशि खर्च हुई है।