विधानसभा से बर्खास्त 228 कर्मियों के 88 दिन से चल रहे धरने के समर्थन में उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे का 48 घंटे का उपवास गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। श्री पाण्डे के साथ बर्खास्त कार्मिक कविता फर्त्याल और सरस्वती कठैत भी उपवास पर डटी रही| प्रशासन द्वारा तीनों अनशनकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया|दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय की डॉक्टर जयति डबराल द्वारा परीक्षण के बाद श्री पाण्डे एवं सरस्वती कठैत के स्वास्थ्य में गिरावट बतायी गई।
विधान सभा के बाहर धरना स्थल पर उपवास पर बैठे कार्मिक एकता के अध्यक्ष श्री पांडे ने बर्खास्त कार्मिकों के प्रति विधान सभा एंव सरकार के संवेदनहीन रवैया की निन्दा की| श्री पाण्डे ने कहा कि 48 घण्टे के उपवास के समापन के बाद शुक्रवार को पूर्वान्ह में धरनास्थल पर सरकार और विधान सभा की बुद्धि शुद्धि हेतु यज्ञ का आयोजन किया जाएगा|
बृहस्पतिवार को धरने की शुरुआत में एकता मंच के अध्यक्ष एवं रिटायर्ड असिस्टेंट आडिट आफिसर रमेश चंद्र पाण्डे ने बर्खास्तगी में अनुच्छेद 14 के उल्लंघन से उठे सवाल का जवाब मांगते हुए ये जनगीत गाया” घिरे हैं हम सवाल से हमें जवाब चाहिए , जवाब दर सवाल है कि इन्कलाब चाहिए”। इस दौरान जनगीत के सुर से सुर मिलाते हुए बर्खास्त कर्मियों ने जबर्दस्त नारेबाजी की ।