शंखनाद INDIA/ देहरादून

कल से देश के कई राज्यों में 18 से 45 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होने जा रहा है| इसी कड़ी में उत्तराखंड राज्य में भी इस अभियान की शुरूआत होगी| तीरथ सरकार ने कुछ दिन पहले  ही 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त में यह वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था, जिसके बाद से लोगों ने इस टीकाकरण के लिए पंजीकरण भी शुरू कर दिया था| लेकिन अभी फिलहाल प्रदेश के पास इस आयु वर्ग के लिए मंगाई गई पर्याप्त वैक्सीन नहीं पहुंच पाई है| ऐसे में फिलहाल अभी यह स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि कल से राज्य में इस अभियान की शुरूआत होगी या नहीं| हालांकि सरकार की तरफ से इस टीकाकरण अभियान  को लेकर वैसे तो सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी थी,लेकिन वैक्सीन न पहुंच पाने के कारण अभी अभियान की शुरूआत  होगी या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं है|

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को 1 लाख 22 हजार 108 डोज कोविशील्ड और  42 हजार 370 डोज को वैक्सीन दी जाएंगी| चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा| उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन प्राप्त नहीं हो जाती है तब तक को विन पोर्टल पंजीकरण जारी रहेगा पंजीकृत लोगों को मैसेज कर वैक्सीन लगाए जाने की जानकारी दी जाएगी|