उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने समूह-ग भर्ती के तहत बुधवार को प्रदेश के 71 विभागों में कनिष्ठ सहायक के 445 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया। इन पदों के लिए 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्तियों के लिए जारी विज्ञापन में विभागवार पदों की संख्या के साथ जानकारी दी गई। उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए। अभी तक आयोग ने पुलिस आरक्षी (Police Aarakshi), पटवारी लेखपाल, वन आरक्षी, सहायक लेखाकार, बंदीरक्षक (Bandirakshak) की जो भर्ती जारी की है, उसमें आवेदन शुल्क का प्रावधान नहीं था, लेकिन इस भर्ती में उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा। क्योंकि इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पहले आवेदन नहीं मांगे थे।

निर्धारित शुल्क का मूल्य…

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस-  176.55 रुपये
एससी, एसटी-                      86.55 रुपये
दिव्यांग-                              26.55 रुपये
अनाथ बच्चे-                         कोई शुल्क नहीं

 

 कृषि विभाग में भी होगी जल्द भर्ती…

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) अब अगली भर्ती कृषि विभाग में चारा सहायक, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-2, सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के 463 पदों पर भर्ती निकालेगा। फिलहाल दिसंबर में कोई नई भर्ती शुरू नहीं होगी। आयोग अगले साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में यह भर्ती निकालेगा।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें