उत्तराखंड बोर्ड की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि समय से रिजल्ट जारी करने से छात्रों को आगामी शिक्षा सत्र में एडमिशन लेने और समय से क्लास शुरू करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए भी समय से रिजल्ट जारी करना फायदेमंद होगा। बंशीधर तिवारी ने कहा कि जिन छात्रों के नंबर काम आएंगे उन्हें अनुपूरक परीक्षा में शामिल किया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों को बेहतर सुविधाएं देने के तमाम प्रयास किया जा रहे हैं। प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक इसको लेकर अपने स्तर से अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठकें करके उनको कई दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।