उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में कुछ इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। 10 दिन पहले भी उत्तराखंड (Uttarakhand) में धरती डोली थी। भूकंप (Earthquake) से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप सोमवार रात करीब 1:50 बजे महसूस किया गया था।

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जीता विश्व कप

इससे पहले टिहरी (Tihri) में 6 नवंबर को रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का एक और भूकंप आया था। आपको बता दें पहाड़ों पर भूकंप का खतरा ज़्यादा रहता है और भारी नुकसान की आशंका रहती है। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी (Wadia Institute of Himalayan Geology) के वरिष्ठ भूकंप वैज्ञानिक डॉ. अजय पॉल के अनुसार जिस तरह यूरेशियन प्लेट की तरफ इंडियन प्लेट हर साल चार से पांच सेंटीमीटर आगे खिसक रही है उससे लगातार भूगर्भीय हलचल जारी है।