शंखनाद INDIA / देहरादून : उत्तराखंड में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए अब ऐसे मार्गों पर बस संचालन बढ़ाने की तैयारी है, जिन्हें लाभ न देने वाले मार्गों में शामिल किया गया है। इसके लिए परिवहन निगम व प्राइवेट बस आपरेटरों को ऐसे मार्गों पर बस चलाने के लिए टैक्स में 75 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इस संबंध में जल्द शासनादेश जारी होने की उम्मीद है। साथ ही इन मार्गों पर प्रवर्तन कार्य भी बढ़ाया जाएगा।प्रदेश में सड़क दुर्घटना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में चकराता में हुई वाहन दुर्घटना में यह बात सामने आई कि जिस मार्ग पर यह दुर्घटना हुई, वहां बसों का संचालन नहीं होता है। इस कारण स्थानीय निवासियों को आने-जाने के लिए जो भी संसाधन उपलब्ध होता है, वे उसी से सफर करते हैं। यही कारण रहा कि चकराता में बायला गांव में दुर्घटनाग्रस्त वाहन मे क्षमता से तीन गुना अधिक सवारी थी।