शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,देहरादून,दिल्ली। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने बसों की संख्या भी बढ़ा दी है। कुमाऊं रीजन की तरफ से दिल्ली रूट पर बीस अतिरिक्त बसों को लगाया गया है। इसके अलावा लोकल मार्गों पर भी गाड़ियों के फेरे बढ़ाए गए हैं। रोडवेज अफसरों का कहना है कि यात्रियों के हिसाब से बसों को भेजा जाएगा। दीवाली पर बसों के संचालन को लेकर तैयारियां पूरी है।
कुमाऊं से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम आदि शहरों में रहते हैं। रोजगार या अन्य कारणों की वजह से पर्वतीय जिलों के यह लोग प्रवासी बन चुके हैं। होली, दीवाली व अन्य पर्वों के मौके पर सभी लोग घर वापसी करते हैं। ऐसे में दिल्ली रूट की गाड़ियों पर लोड बढ़ जाता है।
वहीं, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर परिवहन निगम ने दिल्ली मार्ग पर 70 की बजाय 90 बसों को चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा नैनीताल और लोकल मैदानी इलाकों के लिए बसों की संख्या बढ़ाई गई है। वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी रवि शेखर कापड़ी ने बताया कि आपदा की वजह से पूर्व में बंद हुई सभी सड़कें खुल चुकी है। जिस वजह से पहाड़ पर गाड़ियां भेजने में भी अब कोई दिक्कत नहीं है