Uttarakhand Politics News : झूठा निकला एक परिवार एक टिकट का दावा

कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व कितना भी चिल्लाए एक परिवार से एक टिकट पर कहानी कुछ और ही कह रही है .दावे तो  बड़े-बड़े किए गए पर दावों की सच्चाई कुछ और है

Uttarakhand Politics News :10 लोगों को दिया टिकट 

आप को बता दें कांग्रेस में टिकटों में बदलाव को लेकर पार्टी में परिवारवाद की बात भी उठने लगी है। हरीश रावत, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, स्व. इन्दिरा हरद्देश और संसद केसी सिंह बाबा के परिवार के सदस्यों को टिकट मिला है।

Uttarakhand Politics News: बीजेपी में भी पढ़ रहा है परिवारवाद

ऐसा नहीं कि सिर्फ कांग्रेस में ही परिवारवाद चरम पर हो बीजेपी में भी कई सीटों पर परिवारवाद हावी दिखा झबरेड़ा और कैंट पर इस चीज का विरोध भी हुआ है.राजनीति के खेल में कद बहुत बड़ा महत्व रखती है. जिसके हिसाब पर पार्टियां टिकट वितरण का काम करती हैं. यह बात किसी से छुपी नहीं है .

Uttarakhand Politics News

यह भी पढ़े : आईसीएमआर कोरोना को लेकर नया दावा

Uttarakhand Politics News :सियासत में बढ़ते अपनों के कदम 

विरासत में मिली सियासत में पांव जमाने का जिसे भी मौका मिला, वह नहीं चूका। पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा के सियासी प्रभाव से निशानेबाज जसपाल राणा ने पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े। बेशक राजनीतिक विरासत को वह आगे नहीं बढ़ा सके। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की बेटी नेहा जोशी भाजपा की सक्रिय नेत्री हैं और भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही हैं।

Uttarakhand Politics News: सहानुभूति के नाम पर राजनीति

विधायक मुन्ना सिंह चौहान की पत्नी मधु चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और 2017 में चकराता सीट से चुनाव लड़ी थीं। हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति पौड़ी जिला पंचायत की अध्यक्ष रहीं। ऐसे कई और नाम हैं जो अपने संगठन के लंबे और थका देने वाले रास्ते के बजाय पिता या रिश्तेदारों की सियासी विरासत के शार्टकट मार्ग से पांव जमाना चाहते हैं।