UTTARAKHAND NEWS
देहरादून : देहरादून समेत उत्तराखंड पुलिस समस समय पर लोगों को सोशल मीडिया के जरिए कानूनों का बांटती रहती है और अपील करती है कि यातायात के नियमों का पालन करें लेकिन लोग कहां बाज आने वाले. वहीं उत्तराखंड पुलिस लोगों को जागरुक करनेका कोई मौका नहीं छोड़ती।
UTTARAKHAND NEWS
हाल ही में आलिया ने खुद के प्रेगनेंट होने की खबर सोशल मीडिया पर साझा की है जो की सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। कई लोग दोनों को बधाई दे रहे हैं तो कई लोग गलत कमेंट कर रहे हैं। वहीं इस बीट उत्तराखंड पुलिस ने मौका देखकर चौका मार दिया है।
Car mein lagv-alia hoga, we hope..
Still, Run(bir) your car slow!#RoadSafety #AliaRanbir #RanbirAlia pic.twitter.com/dDTyukOMSV— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 27, 2022
उत्तराखंड पुलिस ने आलिया की पोस्ट शेयर कर कार में चाइल्ड सीट का प्रयोग बच्चों के बैठने के लिए प्रयाेग किया जाता है। इसमें बच्चा यात्रा के दौरान हादसे व खराब सड़क के झटकों में सुरक्षित रहता है। यह सीट 8 साल से कम के उम्र के बच्चों के बैठने के लिए होती है। चाइल्ड सीट चोटों के जोखिम को 71% तक कम कर देती हैं और मौत के मामलों में 28% की कमी करती है।
UTTARAKHAND NEWS
आलिया भट्ट ने शोसल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो अल्ट्रासाउंड करवा रही हैं और पास में रणबीर बैठे हुए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “हमारा बच्चा ….. जल्द ही आ रहा है।” आलिया भट्ट इस तस्वीर में काफी खुश नजर आ रही हैं। पोस्ट के बाद से बॉलीवुड सितारों और फैंस ने कपल को बधाई देनी शुरू कर दी। आलिया-रणबीर 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे था।