हल्द्वानीः अगर आप नए साल पर पहाड़ों की सैर करने की योजना बना रहे है तो ये खबर आपके काम की है. देहरादून, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में संचालित होने वाली पवन हंस हेली सेवा(Haldwani, Almora, pithoragarh Heli seva) एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रही है. पिछले दिनों तकनीकी दिक्कतों के चलते रुक-रुक सेवा को रोक दिया था. एक बार फिर पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा आने की योजना बना रहे पर्यटकों ने अभी से एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है.

एडवांस बुकिंग शुरू

हल्द्वानी हेलीपैड प्रभारी सौरभ झा ने बताया कि पवनहंस हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के पर्यटकों और प्रवासियों के लिए बेहतर सेवा है. मौसम साफ होने के बाद हेली सेवा फिर से सुचारु हो गई हैं. जहां पर्यटक और यात्री इस सेवा का लाभ ले रहे है. नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ आने वाले लोगों ने हेली सेवा की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः

Tehri: CM धामी ने टिहरी को दी सौगात, 126 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

उन्होंने बताया कि सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ रूट पर हेली सेवा सुचारु रूप से चल रही है. शुक्रवार को देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के लिए सेवा का संचालन होता है. इसके अलावा हल्द्वानी हेलीपैड को अति आधुनिक के सात हेलीकॉप्टर खड़े करने के लिए हैंगर भी बनाए जा रहै हैं.

हेली का किराया(GST के साथ)

  • देहरादून-पंतनगर/हल्द्वानी- 6496
  • पंतनगर/हल्द्वानी- देहरादून- 6496
  • पंतनगर/हल्द्वानी- पिथौरागढ़- 5287
  • पिथौरागढ़-पंतनगर/हल्द्वानी- 5287
  • पंतनगर/हल्द्वानी- अल्मोड़ा-3524
  • अल्मोड़ा- पंतनगर/हल्द्वानी- 3524
  • अल्मोड़ा-पिथौरागढ़- 3524
  • पिथौरागढ़-अल्मोड़ा- 3524

हेली रूट का किराया

  • देहरादून-अल्मोड़ा- 7942
  • अल्मोड़ा-देहरादून-7942
  • देहरादून-पिथौरागढ़-8368
  • पिथौरागढ़-देहरादून-8368
  • पंतनगर/हल्द्वानी-पिथौरागढ़(अल्मोड़ा से)- 5287
  • पिथौरागढ़-पंतनगर/हल्द्वानी(अल्मोड़ा से)- 5277

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें