Uttarakhand News
रामपुर रेलखंड विद्युतीकरण लाईन के लक्ष्य को पूरा करते हुए रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) मोहम्मद लतीफ खान ने मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ इज्जतनगर मंडल के नव विद्युतीकृत रामपुर-लालकुआं रेल खंड का विशेष निरीक्षण ट्रेन द्वारा गहन निरीक्षण किया।
Uttarakhand News
इसके पश्चात् श्री खान ने लालकुआं से रामपुर तक गति परीक्षण भी किया निरीक्षण स्पेशल लालकुआं से लगभग 66 किमी की दूरी 55 मिनट में तयकर रामपुर पहुंची। इस दौरान निरीक्षण गाड़ी को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया। विद्युतीकरण का कार्य माह सिमम्बर, 2021 में प्रारम्भ किया गया था
Uttarakhand News
और इसकी अनुमानित लागत रु. 75 करोड़ है। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने रामपुर-लालकुआं रेल खंड के मध्य पड़ने वाले चमरऊआ एवं बिलासपुर रोड रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध स्टेशन मास्टर पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, कर्व, समपारोें, पुलों, सब स्टेशन पाॅवरों का गहन निरीक्षण किया।
Uttarakhand News
इस दौरान डीआरएम आशुतोष पंत ने कहा कि लालकुआ रामपुर रेलखंड विद्युतीकरण का कार्य पुरा हो गया है जिसका निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि जल्द काठगोदाम लाईन और काशीपुर लाईन के कार्य को भी पुरा कर लिया जायेगा।
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: पत्रकार पर भड़के बाबा रामदेव
Uttarakhand News
उन्होन कहा कि लालकुआ में हाथी कॉरिडोर भी आते है जिनमें पहले ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत हो चुकी है जिसके चलते ट्रेन की स्पीड तय की गई है जिसके चलते ही ट्रेन चलेगी।