Uttarakhand News: 6 अस्पताल आयुष्मान की जद से बाहर
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने प्रदेश के छह अस्पतालों को आयुष्मान योजना की सूचीबद्धता से बाहर (डिइंपैलन) कर दिया है। ये सभी अस्पताल योजना के मानकों का ठीक से अनुपालन नहीं कर रहे थे।
Uttarakhand News: सभी को दिया गया नोटिस
प्राधिकरण द्वारा सभी को पूर्व में नोटिस भी किया गया। नोटिस के बावजूद भी अस्पताल योजना के मानकों का पालन नहीं कर रहे थे जिस कारण सभी को सूचीबद्धता से बाहर (डिइंपैलन) कर दिया गया है।
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: कुमाऊं की खड़ी होली के बारे में जाने..
Uttarakhand News: 60 अस्पताल शामिल
इसमें दो देहरादून, दो ऊधमसिंह नगर, एक नैनीताल व एक टिहरी का अस्पताल शामिल है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा डिइंपैनल्ड हुए अस्पतालों में कंबाइंड मेडिकल इंसीट्यूट देहरादून, सुंदर मोहन डेंटल केयर एंड रूट कैनाल सेंटर देहरादून, उषा बहुगुणा अल्फा हैल्थ इंसीट्यूट नैनीताल, गहतोरी हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर व किशोर हास्पिटल उधम सिंह नगर, तथा क्रिश्चियन हास्पिटल चंबा शामिल हैं।