रिपोर्टर, जफर अंसारी..

Uttarakhand News: एक दर्जन दुकानों पर जांच की आंच

लालकुआ खाद्य विभाग की टीम ने होली पर्व को देखते हुए विशेष अभियान चलाते हुए लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र में औचक छापेमारी कर किराना, मिठाई समेत 1 दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों में जांच की। तथा चार दुकानों से गुजिया के सैंपल लिए। जबकि कई दुकानदारों को धारा 32 का नोटिस दिया गया ।

Uttarakhand News: खाद्य विभाग एक्शन में

यहां खाद्य विभाग के जिला अभिजीत अधिकारी संजय कुमार सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र टम्टा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम द्वारा लालकुआं में विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए छापेमारी कर दी।

 

Uttarakhand News:कार्रवाई से हड़कंप

खाद्य विभाग द्वारा गौला रोड में एक मिठाई की दुकान और स्टेशन तिराहे पर जर्नल स्टोर में गुजिया के सैंपल भरे। इसके अलावा हल्दूचौड़ क्षेत्र में भी मिठाई दुकान में गुजिया के सैंपल भरे। लालकुआं में बिरयानी की दुकान का लाइसेंस नहीं होने पर दुकानदार का चालान किया गया।

Uttarakhand News: दुकानों को धारा 32 का नोटिस

इस दौरान जिला अभिहीत अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कई दुकानदारों को लाइसेंस के नियमों का ठीक प्रकार अनुपालन न करने के चलते धारा 32 का नोटिस थमाया। उन्हें हिदायत दी कि भविष्य में कमियां पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: बोर्ड परीक्षाओं में सीसीटीवी का काम

Uttarakhand News: सामानों में पाई गई खामियां

उन्होंने ने कहा कि कई दुकानों में खामियां पाई गई, जिस पर उनके चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा इस तरह का औचक छापेमारी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनगर नंदकिशोर सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।