रिपोर्ट-: विनय भट्ट श्रीनगर 

एक बार फिर उतराखंड पुलिस देवदूत बनकर जनता के सामने आई है । ताजा मामला आज श्रीनगर का है यहां अलकनन्दा नदी पर बने श्रीनगर जलविधुत परियोजना की झील में एक युवती ने छलांग लगा दी कुछ देर तक तो युवती डूबती रही

Uttarakhand News

लेकिन थोड़ी देर में युवती बचाओ बचाओ की आवाज़ लगाने लगे जिसपर वहां श्रीनगर परियोजना में कार्यरत लोगो की नज़र उस युवती पर पड़ी तत्काल वहां तैनात कर्मियों ने इस बात की सूचना पुलिस जो दी पुलिस की जल पुलिस ,पीएससी के जवान घटना स्थल पहुचे ओर झील में तैरते हुए पुलिस के गोता खोरो ने युवती को डूबने से बचाया ओर उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया।

Uttarakhand News

जानकारी के मुताबिक युवती ने नायलॉन के ऐसे कपड़े पहने थे जिनमें हवा भी भर गई थी जिस वजह वह इतनी देर तक पानी के ऊपर रही। युवती मूल रूप से अल्मोड़ा के खजांची मुहल्ले की रहने वाली है युवती की उम्र 24 साल बताई जा रही है

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: आज की बड़ी खबरें एक नजर में

Uttarakhand News

कुछ वर्ष पूर्व युवती गढ़वाल विवि में ही पढ़ती थी यहां वो विवि के एक छात्र संगठन में भी सक्रिय थी पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते तनाव में आकर उसने ये कदम उठाया था फिलहाल युवती को इलाज के लिए बेस अस्पताल भर्ती किया गया है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें