Uttarakhand News

उदयपुर घटना के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट मोड है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्ती होगी।

Uttarakhand News

मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने रेस्क्यू के लिए सभी विभागों काे तैयार रहने के सख्त निर्देश दिए हैं।

Uttarakhand News

अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ पूर्व सीएम हरीश रावत ने का मास्टर स्ट्रोक खेला है। हरीश की अगुवाई में सर्वदलीय विरोध किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने विरोध के बाद पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा।

Uttarakhand News

मौसम विभाग ने आखिरकार उत्तराखंड में मानसून आगमन की घोषणा कर दी है। इसे औपचारिक घोषणा माना जा रहा है। चूंकि प्रदेश में पिछले कई दिनों ने पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बारिश शुरू हो चुकी थी और मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया था

Uttarakhand News

पहेली बनी सुअरों की मौत, पोस्टमार्टम के बाद भी डॉक्टर नहीं लगा पा रहे बीमारी का पताकुछ दिनों पहले ऋषिकेश के कुम्हारबाड़ा, चंद्रेश्वरनगर क्षेत्र में अज्ञात बीमारी से सुअरों के मरने की सूचना मिली थी। अब हर क्षेत्र से सुअरों के मरने की सूचना मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। वाल्मीकि नगर में आठ और आईडीपीएल में दो दुकान को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने को कहा गया है।

Uttarakhand News

रुड़की-कलियर गंगनहर पटरी पर कार में छह साल की बच्ची और उसकी मां से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने रुड़की के सुनार की दुुकान पर काम करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है। वहीं अस्पताल में बच्ची की सुरक्षा को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें