Uttarakhand News
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड स्थित होटल में एबीपी गंगा द्वारा आयोजित महाधिवेशन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ ही राज्य सरकार के कार्यों एवं नीतियों पर भरोसा करते हुए दोबारा बहुमत प्रदान किया।
Uttarakhand News
उन्होंने कहा कि हमने 100 दिन में अच्छा कार्य किया है और आगे भी अच्छा कार्य करने के साथ नया कीर्तिमान बनायेंगे। आने वाला समय हमारा होगा, हमने जो संकल्प लिये हैं उनको धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य रहेगा।
Uttarakhand News
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए राज्य में नई सरकार के गठन के साथ ही कई संकल्प लिए गए हैं। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य करेगी। सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: आज की बड़ी खबरें एक नजर में
Uttarakhand News
भू कानून संबंधी सवालों पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने इसके लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है। जल्द ही हम राज्य हित में इस पर कानून लाएंगे। राज्य का अधिकतम क्षेत्र पर्वतीय है, हमारा प्रयास है कि राज्य में औद्योगीकरण व रोजगार का भी ध्यान रखा जाए।