Uttarakhand News
हल्द्वानी शहर में एचपीसीएल द्वारा गैस पाइपलाइन हेतु खुदान कार्य मानको के तहत ना किये जाने को लेकर डीएम नैनीताल ने कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की हैं, इससे पहले अप्रैल माह में डीएम ने एचपीसीएल द्वारा नए सड़को के खुदान पर रोक लगा दी थी
,Uttarakhand News
इस मामले में डीएम नैनीताल ने एचपीसीएल और लोक निर्माण अधिकारियो की एक बैठक ली जिसमे डीएम ने हल्द्वानी शहर के विभिन्न स्थलों पर लगभग 70 किमी में किये गये खुदान कार्य के जाँच के आदेश दिये हैं,
Uttarakhand News
यही नही जिन सड़को में एचपीसीएल द्वारा डामरीकरण किया गया हैं उनकी लैब टेस्टिंग कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये हैं, डीएम नैनीताल ने आदेश दिये हैं की नयी सड़को खुदान की अनुमति खोदी गई सड़कों को पुनः ठीक करने के पश्चात ही दी जायेगी।