Uttarakhand News
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राफ़िक एरा में आयोजित 15-16वीं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी कांग्रेस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं तकनीक कांग्रेस एवं उत्तराखण्ड के बहुमूल्य उत्पादों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया।
Uttarakhand News
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम सब का प्रयास होना चाहिए कि इस तरह के मंथन कार्यक्रम सिर्फ आयोजन तक सीमित न रहें। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस कार्यक्रम से IT के क्षेत्र में प्रदेश के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा।
Uttarakhand News
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 8 सालों में भारत ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नए कीर्तिमान हासिल किए हैं। मोदी जी द्वारा देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है, जो कि हर पहलू को केंद्रित कर बनाई गई है।
Uttarakhand News
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से हम संकल्प को शक्ति बनाकर “विकल्प रहित संकल्प” के ध्येय वाक्य के साथ आगे बढ़ें। उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए “विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी” के क्षेत्र से जुड़े सभी वैज्ञानिक एवं शोधार्थियों के सुझाव आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में सचिव आईटी श्रीमती सौजन्या ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
Uttarakhand News
Uttarakhand News
इस दौरान UCOST के महानिदेशक डॉ. राजेंद्र डोभाल ने ग्राफिक एरा ग्रुप के चेयरमैन प्रोफ़ेसर डॉ. कमल घनशाला, विभिन्न संस्थानों से जुड़े वैज्ञानिक, शोधार्थी एवं छात्रा-छात्राएँ मौजूद रहीं।