Uttarakhand News
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा रोड़ में DOON DEFENCE DREAMERS एवं नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित “क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही है मेरा ड्रीम सिटी” थीम पर आधारित स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
Uttarakhand News
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी एवं देहरादून को स्वच्छ करने का कार्य समाज सेवा, प्रकृति, पर्यावरण एवं श्रमदान का कार्य है।
Uttarakhand News
उन्होंने कहा कि देहरादून शहर देश के प्रमुख शहरों में से एक है इसकी स्वच्छता से हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश दे सकते हैं। शहर की सुंदरता एवं स्वच्छता से ही पर्यटन में शहर के प्रति अच्छा संदेश जाता है। प्रत्येक व्यक्ति के योगदान से ही स्वच्छता संभव हो सकती है।
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: कांग्रेस का धरना क्या आएगा काम.
Uttarakhand News
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सर्वप्रथम स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वयं झाडू पकड़ देश को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छ भारत अभियान एक आंदोलन के रूप में पूरे भारत में उभरा, जिसके अंतर्गत तमाम योजनाओं का संचालन किया गया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमें उत्तराखण्ड को स्वच्छता एवं अन्य क्षेत्रों में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है, जिसके लिए राज्य सरकार “विकल्प रहित संकल्प” के साथ कार्य कर रही है।