Uttarakhand News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में मानसखण्ड कॉरिडोर के संबंध में बैठक ली। मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि Char Dham Yatra के साथ ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों को प्रदेश के अन्य धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों में भी हर दृष्टि से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी।

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री  धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुमाऊँ मानसखण्ड सर्किट में जो भी मन्दिर लिए जा रहे हैं, उनको सुव्यवस्थित तरीके से बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से जोड़ा जाए। साथ ही गोल्ज्यू सर्किट को विकसित करने के लिए सुनियोजित प्लान बनाया जाए।

Uttarakhand News

उन्होंने कहा कि राज्य का राजस्व बढ़ाने के लिए इनोवेटिव प्रयासों की जरूरत है। #पर्यटन स्थलों एवं #धार्मिक स्थलों के लिए रोपवे, सड़क एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए जो स्वीकृतियां हो चुकी हैं, उन कार्यों में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: उत्तराखंड की आज की बड़ी खबरें..

Uttarakhand News

राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों तक सुदृढ़ नेटवर्क कनेक्टिविटी हो, इसके लिए सर्विस प्रोवाइडरों के साथ बैठक की जाय और उचित समाधान निकाला जाए।बैठक में प्रमुख सचिव  आर. के सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव  अभिनव कुमार, सचिव दिलीप जावलकर, अपर सचिव  सी. रविशंकर, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री अयाज अहमद, लोक निर्माण विभाग एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।