Uttarakhand News
नगर पंचायत लालकुआं में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं मौजूदा समय में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा नगर वासियों से वसूले जा रहे यूजर चार्ज से संबंधित मामले में क्षेत्रवासियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं मानव सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष फिरोज खान का कहना है कि नगरवासी पहले से ही हाउस टैक्स देते आ रहे हैं
Uttarakhand News
ऐसे में यूजर चार्ज लिया जाना समझ से परे है पूर्व में उन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर ज्ञापन भी दिया था मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इतना ही नहीं नगर क्षेत्र में रखें कूड़ेदान भी नगर पंचायत द्वारा हटा लिए गए जिससे क्षेत्र में गंदगी फैलने का खतरा बढ़ गया हालांकि फिरोज खान द्वारा सोशल मीडिया पर इसका भारी विरोध दर्ज करने के बाद कई स्थानों पर विशेषकर नेशनल हाईवे पर कूड़ेदान रखे गए हैं
Uttarakhand News
मगर कई स्थानों से कूड़ेदान हटा लिए गए हैं जिससे क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगने की अपार संभावना है ऐसे में क्षेत्र पड़ रही भीषण गर्मी में गंभीर बीमारियां भी पनपने का खतरा पैदा हो रहा है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत द्वारा एक सीवर टैंक कार्यरत था जोकि मैला ढोने का काम करता है मगर नगर पंचायत द्वारा फिजूलखर्ची करके दो टैंकर और खरीदे गए हैं
Uttarakhand News
जिसका कोई लाभ नहीं है नगर पंचायत द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है उन्होंने कहा कि वह पूर्व में ज्ञापन भी दे चुके हैं मगर सुनवाई नहीं हो रही। फिरोज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नगर पंचायत के कुछ कर्मी वार्ड नंबर 1 में यूजर चार्ज वसूलने पहुंचे मगर किसी ने भी यूजर चार्ज नहीं दिया कुछ लोगों ने यूजर चार्ज दिया मगर अधिकांश लोगों ने नगर पंचायत कर्मियों को बैरंग लौटा दिया
Uttarakhand News
उन्होंने यह भी कहा कि आखिर वसूली के लिए नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र एवं नगर पंचायत कर्मियों को काम पर लगाया जा रहा है ऐसे में यह भी समझ से परे है कि आखिर कोई ऑथराइज्ड पर्सन द्वारा वसूली क्यों नहीं की जा रही और इसका डाटा कंप्यूटर में रखा जा रहा है या नहीं और तो और मैनुअल तौर पर पर्ची काट कर वसूली की जा रही है
Uttarakhand News
ऐसे में भ्रष्टाचार हो रहा हो ऐसी संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता। इसके अलावा फिरोज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत रखे गए लोहे के कूड़ेदान नीलाम करके उनकी जगह पर छोटे स्टील के कूड़ेदान खरीदने की योजना नगर पंचायत द्वारा बनाई जा रही है जिसकी उन्हें गोपनीय सूचना मिली है ऐसे में उन्होंने बताया कि वह सूचना का अधिकार कानून का सहारा लेकर जल्द ही कई अन्य बड़े खुलासे भी करेंगे।
Uttarakhand News
बताते चलें कि नगर पंचायत लालकुआं में भ्रष्टाचार से जुड़े कई गंभीर मामलों के जल्द खुलासे की उम्मीद है। वही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि नगर को कूड़ेदान मुक्त बनाना है
Uttarakhand News
इसके लिए इसके लिए नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत रखे कूड़ेदान हटाया जा रहे हैं इसके अलावा नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र कूड़ा गाड़ी लेकर नगर में दो बार घूम रहे हैं ताकि लोग कूड़ा गाड़ी में डालें यूजर चार्ज के मामले पर उन्होंने कहा की यह 2016 या 17 का शासनादेश है
Uttarakhand News
जिसमें 25 यूजर चार्ज लिया जाना तय हुआ था मगर लोगों का विरोध देखते हुए इसे रिवाइज करने की कार्यवाही कार्यालय स्तर से की जा चुकी है और अब ₹20 यूजर चार्ज लिया जाएगा।