Uttarakhand News

पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से ली गई अपराध गोष्ठी,सुनी गई पुलिस कर्मियों की समस्याएं ,दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Uttarakhand News

पुलिस अधीक्षक चमोली, श्रीमती श्वेता चौबे महोदया अन्य शाखा प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Uttarakhand News

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारियों का सम्मेलन लेने हेतु निर्देशित किया गया था। आदेश के अनुपालन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकियों में कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर समस्याएं सुनी गई एवं वर्चुअल गोष्ठी के माध्यम से महोदया के समक्ष रखी गई,

Uttarakhand News

जिनके निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित कर्मचारी को  निर्देशित किया गया। उसके बाद मासिकधों की समीक्षा की गई व सभी थाना प्रभारियों को बद्रीनाथ धाम, हेमकुण्ड साहिब, फूलों की घाटी यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

Uttarakhand News

पुलिस अधीक्षक  द्वारा यात्रा के दौरान मेहनत एवं लगन से ड्यूटी करने वाले एवं अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना की गई।

Uttarakhand News

पुलिसअधीक्षक महोदया द्वारा माह मई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस दो पुलिस कर्मियों, को एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 01.025 ग्राम चरस बरामद करने पर एवं आरक्षी 38 ना.पु. दिग्पाल कोतवाली कर्णप्रयाग को कोतवाली कर्णप्रयाग पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 24/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 102 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Uttarakhand News

• चौकी लामबगड़,चौकी घाघरिया,चौकी हनुमानचट्टी में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों हेतु भोजनालय की व्यवस्था एवं उत्तम स्वास्थ्य एवं कार्यक्षमता को बनाए रखने के उद्देश्य से आवश्यक सामग्री एवं प्रभावी दवाइयाँ ओआरएस के 50 पैकेट, विटामिन सी टैबलेट,आदि भेजी गई हैं,जिनके वितरण हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

Uttarakhand News

• हेमकुण्ड साहिब एवं फूलों की घाटी जाने वाले यात्रियों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण वाहनों की पार्किंग सुविधा हेतु थाना गोविन्दघाट परिक्षेत्र में जेसीबी के माध्यम से पार्किंग स्थल के समतलीकरण एवं चौड़ीकरण करवाने हेतु थानाध्यक्ष गोविंदघाट को निर्देशित किया गया है।

Uttarakhand News

• सुरक्षा के दृष्टिगत से चौकी घाघरिया से दिन में 12:00 बजे बाद यात्रियों को हेमकुण्ड की तरफ ना भेजा जाए एवं हेमकुण्ड साहिब से दिन में 2:00 बजे तक सभी यात्रियों को घाघरिया वापस भेजा जाए।

Uttarakhand News

• यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले थाना/चौकियाँ को निर्देशित किया गया कि रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबन्धित रहेगी, जिसके लिए जनपद में यात्रा मार्ग पर स्थापित बैरियरों कर्णप्रयाग में गौचर बैरियर, चमोली में पीपलकोटी एवं बिरही बैरियर, कोतवाली जोशीमठ में हेलंग एवं मारवाड़ी बैरियरों पर रात्रि चैकिंग प्रभावी रहेगी।अन्यथा सम्बन्धित क्षेत्र के थाना/चौकी प्रभारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Uttarakhand News

• यात्रा मार्ग में पड़ने बाले थाना/चौकी प्रभारियों को पर्यटक/एवं धार्मिक स्थलों पर नशीले पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध मिशन मर्यादा के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: मुख्य सचिव ने ली बैठक

Uttarakhand News

• धार्मिक स्थलों मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारों में ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग माननीय उच्च न्यायालय के नियमानुरुप किया जाए, जिन स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यन्त्रों की अनुमति नहीं ली गई है उन्हें तत्काल हटाया जाएगा, एवं जिन स्थानों में इनकी अनुमति ली गई है बहाँ ध्वनि विस्तारक यन्त्रों की तीव्रता 5 डेसीबल से अधिक ना हो।

Uttarakhand News

• आगामी नगरपालिक के निर्वाचन हेतु पूर्ण तैयारियाँ करने एवं पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर निर्बाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करने हेतु थानाध्यक्ष गोपेश्वर को निर्देशित किया गया।

Uttarakhand News

• ई-चालान की कार्यवाही अधिक से अधिक की जाए, एवं कोटपा से सम्बन्धित चालान भी अधिक संख्या में किये जाएं।

Uttarakhand News

• सभी थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, एवं नकब्जनी से सम्बन्धित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें