#हुक्का_पीकर हुड़दंग करने वाले 10 व्यक्तियों को #गिरफ्तार कर #ऑपेरशन_मर्यादा के तहत की गयी चालानी कार्यवाही।

Uttarakhand News

#पुलिस_अधीक्षक_चमोली_श्रीमती_श्वेता_चौबे_महोदया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुडदंग करने वाले,गंदगी करने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शांति को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Uttarakhand News

इसी क्रम मैं कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात निरीक्षक श्री प्रवीण आलोक द्वारा गुड़गांव से आये 06 व्यक्तियों को हुक्का पीकर हुड़दंग करते हुए कोठियालसैण में पकड़ा जिसकी सूचना कोतवाली चमोली को दी गयी तदोपरांत सभी को गिरफ्तार किया गया।

(1) कुलदीप सिंह पुत्र चाप सिंह निवासी मलिकपुर जफरपुर नजफगढ़ जिला द्वारिका।

(2) विवेक पुत्र अमर प्रसाद निवासी गुड़गांव सेक्टर 9 गुड़गांव।

(3) अमित डागर पुत्र श्री रमेश कुमार निवासी मलिकपुर जाफरपुर जिला नजफगढ़।

(4) संदीप पुत्र प्रवीण निवासी नाहरपुर रूपा थाना नानपुर गुड़गांव।

(5) सुमित पुत्र अशोक निवासी नजफगढ़ जिला द्वारिका।

(6) अभिषेक पुत्र रमेश निवासी नजफगढ़ थाना नजफगढ़ जिला द्वारिका।

उपनिरीक्षक ऋषिकांत पटवाल द्वारा दौराने चैकिंग गड़ोरा(पीपलकोटी) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुक्का पीकर हुडदंग करते हुए 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।)

प्रदीप पुत्र सूरज पाल निवासी रोहतक

अजीत पुत्र किशन निवासी रोहतक

अरुण पुत्र अशोक कुमार निवासी रोहतक

बाबा देशराज शिष्य गुरु गुलाब नाथ निवासी मेरठ

Uttarakhand News

उपरोक्त सभी दस व्यक्तियों का ऑपेरशन मर्यादा के तहत 81 पुलिस एक्ट में 500-500 रुपए नकद चालान कर कुल ₹5000 जुर्माना लिया गया व हुक्के को कब्जे में लिया गया।

Uttarakhand News

चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों व पर्यटकों से आग्रह है कि देवभूमि की पवित्रता,अखंडता को बनाए रखें। मिशन मर्यादा को सफल बनाने हेतु चमोली पुलिस का सहयोग करें। चमोली पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के अंतर्गत भविष्य में भी धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग एंव पर्यटक स्थलों में सार्वजनिक रुप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें