Uttarakhand News
मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ₹53358.34 लाख की योजनाओं को अनुमोदन दिया गया
Uttarakhand News
बैठक में PMKSY-PDMC के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को 55% से बढ़ाकर 80% किए जाने पर सहमति बनी। मुख्य सचिव ने कहा कि योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को #DBT के माध्यम से सीधे किसानों को दिया जाए, जिसे समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।
Uttarakhand News
मुख्य सचिव ने कहा कि हमें पूरे क्षेत्र को सिंचित करने के बजाय प्लांट को सिंचित करने की ओर फोकस करना होगा, इससे पानी की बर्बादी रुकेगी, इसके लिए ड्रिप और स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। मुख्य सचिव ने कहा कि Water Conservation और Rain Water Harvesting पर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: आज की बड़ी खबरें एक नजर में
Uttarakhand News
सिंचाई हेतु बनाए जाने वाले वाटर टैंक को भी नई तकनीक से बनाया जाए। साथ ही गूल सिस्टम को समाप्त कर पाइपलाइन के माध्यम से सिंचाई को बढ़ावा दिया जाए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्द्धन और सचिव श्री शैलेश बगोली सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।