Uttarakhand News

लालकुआ प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव में बहुप्रतीक्षित सीट अध्यक्ष एवं महामंत्री पद का भी रात 4 बजे निर्णय हो गया। जिसमें व्यापार मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने अपने निकटतम प्रत्याशी अनूप भाटिया को भारी मतों से पराजित करते हुए पुनः विजयश्री हासिल की

Uttarakhand News

पहले राउंड से ही जबरदस्त बढ़त बनाते हुए दीवान सिंह बिष्ट और अनूप भाटिया के बीच मतों का काफी अंतर रहा, दीवान सिंह बिष्ट ने सभी राउंड में बढ़त हासिल की। तथा इस मुकाबले को एकतरफा मुकाबला बना दिया। वही महामंत्री पद पर जहां पांच प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे वही 3 के बीच जबरदस्त फाइट रही।

Uttarakhand News

अंततः निवर्तमान महामंत्री दिनेश लोहनी ने विनोद शर्मा को नजदीकी मुकाबले में पराजित किया, साथ हीं अंशु अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महामंत्री पद पर जैसे-जैसे राउंड बढ़ते गए प्रत्याशियों का टेंशन भी बढ़ता रहा, क्योंकि अत्यधिक कम अंतर से दिनेश लोहनी बढ़त बना रहे थे, परंतु उनके जादुई आंकड़े को अन्य उनके प्रतिद्वंदी नहीं छू सके।

Uttarakhand News

बताते चलें कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से यहां वार्ड नंबर एक स्थित अंबेडकर पार्क में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें भारी पुलिस बल तैनात रहा।वही सुबह से ही व्यापारियों की भारी भीड़ वोट डालने के लिए जुट गई थी, जो कि शाम 4 बजे निर्धारित समय तक लगी रही।

Uttarakhand News

लगभग आधा घंटा अधिक 4:30 तक वोटिंग चलती रही, जिसमें कुल 1339 कुल मतों में से 1251 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 94. 4 प्रतिशत लोगों ने वोट दिए। शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई जो सुबह 4 बजे तक चली।जिसके बाद जीते प्रत्याशियों ने खुब जश्न मनाया।इधर जीते सभी प्रत्याशियों ने व्यापारियों के हित लड़ाई लड़ने कि बात की है।