Uttarakhand News
संभवतः यह पहली बार हुआ है कि जब बीकेटीसी का कोई अध्यक्ष इतने दिन केदारनाथ में डेरा डाले रहा हो। वरना अधिकांश अध्यक्ष केदारनाथ में कम ही ठहरते हैं। केदारनाथ की ऊंचाई समुद्रतल से लगभग साढे़ 11 हजार फीट है। वहां विषम मौसम रहता है। कभी बारिश तो कभी बर्फबारी। इस बार केदारनाथ में रिकार्ड तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं।
Uttarakhand News
बीकेटीसी के अध्यक्ष के तौर पर अजेंद्र अजय ने अपनी जिम्मेदारियोंको समझा और वह वहां व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। एक कर्मठ, जुझारू और समर्पण भाव से यात्रियों के लिए सुचारु व्यवस्थाएं जुटाने में दिन-रात रहे। ऐसे में कई बार बारिश में भीगे तो बर्फ की फुहारों से भी दो-चार हुए।
Uttarakhand News
तय था कि तबीयत बिगड़नी थी। सांस लेने में दिक्कत बढ़ती चली गई, केदारनाथ से हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी लाये गए। जहां चिकित्सकों की निगरानी में इलाज शुरू हुआ। उनकी फेसबुक पोस्ट के जरिये मालूम हुआ कि अब वह थोड़ा बेहतर महसूस कर रहें हैं।
Uttarakhand News
अजेंद्र अजय की कर्मशीलता आज के नेताओं के लिए एक सबक या प्रेरणा है कि यदि जिम्मेदारी मिली है तो उसका निर्वहन भी ईमानदारी से होना चाहिए। अजेंद्र एक योद्धा हैं और स्वस्थ होकर फिर एक अपने कर्तव्य का निर्वहन करने मैदान में लौटें आये हैं।