Uttarakhand News

भूमि घोटाले की जांच की आंच उत्तराखंड पहुंचने के बाद प्रशासनिक हलकों में खलबली है तो सियासी हलकों में गर्माहट पैदा हो गई है। कांग्रेस ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग करके सरकार पर नैतिक दबाव बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है।

Uttarakhand News

नई टिहरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंबा-धरासू मोटरमार्ग पर बोलरो वाहन कोटी गाड़ के समीप खाई में गिरने से दुर्घनाग्रस्त, जिसमे 6 लोगों की मौके पर ही मौत बताई जा रही है। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर है।

Uttarakhand News

चंपावत उपचुनाव के प्रचार के लिए जोर अजमाइश तेज हो गई है। 31 मई को चुनाव होना है और तीन जून को चुनाव नतीजा आएगा। ऐसे में पार्टी प्रत्याशिर्यों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। सीएम धामी लगातार चुनाव क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं अब कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है।

Uttarakhand News

चौबीस घंटे के भीतर केदारनाथ यात्रा में चार यात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया है। कपाट खुलने के बाद से अभी तक 34 यात्रियों की मौत हो चुकी है।

Uttarakhand News

चारधाम आने वाले 50 साल से अधिक उम्र के तीर्थ यात्रियों का अब अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण होगा। स्वस्थ पाए जाने के बाद ही अब इस उम्र के लोगों को यात्रा की इजाजत दी जाएगी। स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने चारधाम से जुड़े सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम में बिगड़ते मौसम को देखते हुए यात्रा मार्ग पर शुरू में ही तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कर लिया जाए

Uttarakhand News

यह भी पढ़े:भारत सरकार का नया फरमान..