रिपोर्टर जफर अंसारी

Uttarakhand News

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में लंबे समय से खड़े वाहनों से डीजल चोरी के मामले की शिकायतें पुलिस के पास आ रही थी | जिसके चलतेवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशानुसार एसपी सिटी हरबंस सिंह एवम सी ओ लाल कुआं शांतनु पाराशर के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं संजय कुमार एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज के नेतृत्व में हल्दुचौड़ चौकी इंचार्ज कृपाल सिंह द्वारा इस बारे में सुरागरसी करते हुए कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक मैजिक बिना नम्बर खड़ा दिखाई दिया | जिसे चैक करने में उसमें दो व्यक्ति बैठे मिले जिनके पास से 40-40 लीटर की दो डीजल की कैन बरामद हुई ।

Uttarakhand News

पकड़े गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम कल्लू सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी वार्डन0-10 पंजावी मौहल्ला थाना किच्छा जनपद उ0सि0नगर एंव सूरज गंगवार पुत्र कैलाश गंगवार, निवासी हाथीखाना मौहल्ला वार्ड न0-17 थाना किच्छा जिला उ0 सि0 नगर बताया |

Uttarakhand News

पूछताछ पर कुछ दिन पूर्व शैमफोर्ड स्कूल जयपुर बीसा से बसों से तेल चोरी तथा बीबीवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल किसनपुर सकुलिया मोटाहल्दू लालकुआँ की चारदीवारी परिसर के अन्दरी खड़ी स्कूल बसो से चारदिवारी को फांदकर डीजल चुराने की बात कबूल की।

Uttarakhand News

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि शैमफोर्ड स्कूल से जो तेल की चोरी की थी उस चोरी में उनके साथ मुमताज पुत्र ईतवारी मिया निवासी गोकुलनगर किच्छा उ0सि0नगर के साथ था उस चोरी के चार गेलन डीजल मुमताज अपने साथ ले गया है अभियोग में अभियुक्त मुमताज को वांछित किया गया है बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोंगों में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है ।

Uttarakhand News

वही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है अभियुक्तगण पूर्व में भी थाना किच्छा में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है ।

Uttarakhand News

दोनों अभियुक्त उधम सिंह नगर के थाना किच्छा के निवासी हैं इधर चोरों को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृपाल सिंह , कांस्टेबल अनिल शर्मा व कांस्टेबल प्रदीप पिल्खवाल शामिल थे ।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें