Uttarakhand News

आज सीएम धामी ने राजपुर रोड, देहरादून स्थित आर.टी.ओ. कार्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण कार्यालय में अनुपस्थित मिले। इस अनुशासनहीनता को देखते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) दिनेश चंद्र पिठोई पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी को अन्य जो भी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं थे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोकने हेतु निर्देशित किया।

Uttarakhand News

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने साफ किया कि अब धामों में तीर्थ यात्रियों की निर्धारित संख्या में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। धामों में यात्रियों के रुकने की एक निर्धारित क्षमता है। ऐसे में अब किसी भी तरह का बदलाव मुमकिन नहीं है। राज्य में चार धाम यात्रा को लेकर तीर्थ यात्री बड़ी संख्या में आ रहे हैं। यात्री बिना पंजीकरण के भी पहुंच रहे हैं।

Uttarakhand News

केदारनाथ धाम के पड़ाव भीमबली में अचानक भारी वर्षा होने के कारण एक परिवार आश्रय ढूंढते हुए चौकी प्रभारी अनिल रावत के पास पहुंचा। बच्चों को ठंड में ठिठुरता देख प्रभारी ने चौकी में ही उन्हे रोका और बिस्तर व कंबल दिया। आज सुबह परिवार गंतव्य को रवाना हुआ।

Uttarakhand News

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड से 01 किमी आगे पहाड़ ढह जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया जिस कारण अनेकों श्रद्धालु फंस गए। SDRF टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की सहायता से अवरोधक हटाये गए व यात्रियों को सकुशल मार्ग पार कराया गया।

Uttarakhand News

जनपद पिथौरागढ़ के खलियाटॉप (मुनस्यारी) में पीलीभीत, उत्तर प्रदेश निवासी दो पर्यटक लापता हो गए थे, जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही मैंने पर्यटकों के त्वरित रुप से खोज एवं बचाव के निर्देश जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को दे दिए थे। जिला प्रशासन द्वारा दोनों लापता पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया है एवं उनके उपचार हेतु हायर सेंटर भेजने के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था कर दी गई है।