Uttarakhand News
आज सचिव पर्यटन मैं दिलीप जावलकर ने बताया कि Char Dham Yatra पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए विभिन्न धामों की वहन क्षमता के अनुरूप रजिस्ट्रेशन की सीमा तय की गई है।
Uttarakhand News
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को यात्रा आरंभ करने से पूर्व अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन कराये उत्तराखण्ड पहुंचने वाले यात्रियों को ऋषिकेश से आगे जाने की इजाजत नहीं होगी।
Uttarakhand News
तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन कराने के बाद नियत तारीख पर ही यात्रा आरंभ करने के लिए उत्तराखण्ड पहुंचे साथ ही होटल आदि की बुकिंग भी रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही करें। सचिव पर्यटन श्री जावलकर ने कहा कि जिन तिथियों में निर्धारित सीमा तक रजिस्ट्रेशन हो चुका है उनके लिए कोशिश कर रहे तीर्थयात्रियों को अगली उपलब्ध तिथियों पर रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए। यात्रा के लिए पंजीकरण
Uttarakhand News
registrationandtouristcare.uk.gov.in पर कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी यात्री चार धाम यात्रा हेतु प्रस्थान के पूर्व हेल्थ एडवाइजरी का अध्ययन एवं अनुपालन अवश्य करें। यह पर्यटन विभाग के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया अकाउंट सहित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uttarakhandtourism.gov.in पर भी उपलब्ध है।