Uttarakhand News
2 साल बाद सभी चार धाम यात्रा में श्रद्धालु अधिक संख्या के कारण नियम में परिवर्तन किया गया इसकी जानकारी कल डीजीपी अशोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी थी. बात कई लोगों के मन में यह सवाल 1 दिन में चार धाम यात्रा में कितने यात्रियों को दर्शन करना का सौभाग्य प्राप्त होगा.
Uttarakhand News
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यात्रा सीजन के प्रथम 45 दिनों के लिए #श्री_गंगोत्री, #श्री_यमुनोत्री, #श्री_केदारनाथ एवं #श्री_बद्रीनाथ में प्रतिदिन दर्शन के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों/श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या में एक-एक हजार की वृद्धि की गई है। संशोधित शासनादेश के अनुसार अब श्री गंगोत्री में 8 हजार, श्री यमुनोत्री में 5 हजार, श्री केदारनाथ में 13 हजार एवं श्री बद्रीनाथ में 16 हजार तीर्थ यात्री/श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे।