Uttarakhand News

राकेश सिंह नेगी फ्लूड हाउस राजस्व विभाग कालोनी निकट जीरो बैण्ड द्वारा थाना गोपेश्वर मैं एक तहरीर दी गई थीं किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर का ताला तोड़कर घर में रखे गहने और  5000 की चोरी हुई है.

Uttarakhand news

उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक चमोली _श्वेता_चौबे द्वारा स्वयं उक्त घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल थानाध्यक्ष गोपेश्वर को निर्देशित करते हुए थाना गोपेश्वर पर मु.अ.सं. 16/2022 धारा 454/380 #आइपीसी व बढोतरी धारा 411 आइपीसी पंजीकृत कराया गया।

Uttarakhand News

थानाध्यक्ष गोपेश्वर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा कुशल सुरागरसी एवं पतारसी कर सर्विलांस शाखा की मदद व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बाबूराम पुत्र माठाराम, निवासी ग्राम ड्राल,पो.ऑफिस- सतोण ,तहसील ठियोग,थाना-ठियोग,जनपद- शिमला हिमांचल प्रदेश उम्र- 35 वर्ष को पुलिस द्वारा कल दिनांक 9.5.2022 को पोखरी बैण्ड गोपेश्वर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान बरामद किया गया। अभियुक्त को आज दिनांक 10.5.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Uttarakhand News

#अभियुक्त का नाम-पताः- बाबूराम पुत्र माठाराम, निवासी ग्राम ड्राल,पो.ऑफिस- सतोण ,तहसील ठियोग,थाना-ठियोग,जनपद- शिमला हिमांचल प्रदेश उम्र- 35 वर्ष