रिपोर्ट.. पुष्कर सिंह नेगी / चमोली
Uttarakhand News:परीक्षा स्थगित करने की मांग
एलएलबी तृतीय सैमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने गोपेश्रर स्थित राजकीय विधि महाविद्यालय में प्रदर्शन कर परीक्षा का बहिष्कार किया । प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर परीक्षा स्थगित करने की मांग उठाई।
Uttarakhand News:एलएलबी तृतीय सेमेंस्टर के पेपर करवाये हैं
सोमवार को राजकीय विधि महाविद्यालय के एलएलबी तृतीय सैमेंस्टर के छात्र-छात्राओं प्राचार्य राजेश कुमार को ज्ञापन सौंप कर कहा कि वि वि ने अपनी मनमानी करते हुए बिना यूजीसी के मानकों के आधार पर एलएलबी तृतीय सेमेंस्टर के पेपर करवाये हैं।
Uttarakhand News:12 जनवरी को परीक्षा फल घोषित हुआ
छात्रों ने कहा कि बिना परीक्षा पत्र घोषित हुवे किसी भी सैमेंस्टर में प्रवेश नहीं मिलता। परीक्षा फल को घोषित हुवे केवल 10 दिन हुए। 12 जनवरी को परीक्षा फल घोषित हुआ।
Uttarakhand News
यह भी पढ़े : हरदा की जीत की राह आसान
Uttarakhand News:प्रवेश लेने का समय चार दिन रखा गया
विद्यार्थियों को प्रवेश लेने का समय चार दिन रखा गया । और फिर यूनिर्वसिटी द्वारा 31 जनवरी से पेपर की डेट निकाल दी गयी। जो कि यूजीसी मानकों के विपरीत है। इस मौके पर छात्र मनोज बिष्ट, अमित रावत, स्वीटी बजवाल, वर्षा, राजेश्वरी, कल्पना, प्रकाश सिंह, अहाना नेगी आदि मौजूद थे।
Uttarakhand News:बोले प्राचार्य राजेश कुमार
परीक्षा तिथि को तय करना विश्वविद्यालय का अधिकार है। इसमें जो भी परिवर्तन करना उसे विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा। महाविद्यालय विश्वविद्यालय के नियमों का पालन करेगा।