Uttarakhand News

उत्तराखंड मे बेकाबू हो रही जंगलो की आग पर काबू नहीं पाया जा सका हैं, नैनीताल के जंगलो मे कई जगह भीषण आग लगी हुई हैं, बेतालघाट, गरमपानी इलाकों मे लगी आग से जैव विविधता कों तो नुकसान पहुंचा ही हैं, वन्य जीवो का अस्तित्व पर भी संकट मंडराने लगा हैं,

Uttarakhand News:

जंगलो की आग पर डीएम नैनीताल ने सख्त रुख अपनाया है, डीएम ने कहा की जंगलो मे आग लगाने वाले शरारती तत्वों की सूचना देने वाले को 10 हज़ार रूपये का इनाम दिया जायेगा, लगातार धधक रहे जंगलो पर डीएम नैनीताल ने कहा की जन सहभागिता को भी तय किया जा रहा है, क्योंकि सिर्फ सरकारी विभागों के माध्यम से दावानल जैसी घटनाओ कों रोका नही जा सकता है।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: भारतीय रेड समिति की बैठक..