रिपोर्टर जफर अंसारी

Uttarakhand News: बीजेपी का दावा हमारी बनेगी सरकार

हल्द्वानी में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड का लोकतंत्र पर्व समाप्त हो गया है और इस पर्व को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है.

Uttarakhand News: मतदाताओं को कहा शुक्रिया

और हम आभार व्यक्त करते हैं उन मतदाताओं का जिन्होंने बढ़-चढ़कर मतदान किया है. वही सुरेश भट्ट ने बताया कि जिस प्रकार से इस बार मतदाता प्रतिशत बढ़ा है और लोगों का रुझान भारतीय जनता पार्टी के प्रति दिखाई दिया इससे साफ होता है कि 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और पूर्ण बहुमत से बनेगी.

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: चाय की दुकानों से लेकर दफ्तरों में यह चर्चा

Uttarakhand News: कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ

भारतीय जनता पार्टी फिर सत्ता मे रुके हुए सारे काम तत्काल कराएगी और जो भी हमने वादा किया है उसको पूरा करेंगे वही सुरेश भट्ट ने बताया कि आज जिस प्रकार से हरीश रावत जगह जगह बदल कर चुनाव लड़े और उनकी हार भी निश्चित है और कांग्रेस का उत्तराखंड से इस बार पूरी तरह से सफाया हो जाएगा और 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी ।