Uttarakhand News
प्रमुख सचिव, सूचना अभिनव कुमार ने सचिवालय में सूचना विभाग के कार्य कलापों की समीक्षा की। विशेष प्रमुख सचिव सूचना ने आधुनिक संचार तकनीक के वर्तमान में बदलती परिस्थिति के अनुकूल विभागीय कार्यकलापों को बेहतर ढंग से सम्पादित करने के लिये विभागीय ढांचे के पुनर्गठन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
Uttarakhand News
उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं एवं कार्य-कलापों की जानकारी राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक सुगमता एवं त्वरित ढंग से पहुंचनी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही योजनाओं के प्रति क्या प्रतिक्रिया रहती है इसके अनुश्रवण का भी प्रभावी तंत्र विकसित करने पर ध्यान दिया जाए।
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: प्रीतम सिंह के डिजिटल चैनलों पर बड़े आरोप…
Uttarakhand News
विशेष प्रमुख सचिव ने पत्रकारों के कल्याण के लिए गठित पत्रकार कल्याण कोष की नियमित बैठक आयोजित किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड की फिल्म नीति को और बेहतर बनाये जाने पर बल दिया।इस दौरान अपर सचिव एवं महानिदेशक सूचना श्री रणवीर सिंह चौहान, संयुक्त सचिव श्री एस.एस.टोलिया, अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी, श्री के.एस. चौहान, उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव, रवि बिजारनियां, अनुसचिव रजनीश जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।