Uttarakhand News

लालकुआ के तराई पूर्वी डोली रेंज के जंगलों को आग से बचाने के लिए लालकुआ स्थित डौली रेंज कार्यालय में सब मास्टर कंट्रोल रूम को स्थापित किया है जिसमें आग लगने पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी साथ ही वन क्षेत्र में आग लगने की घटना से लेकर आग बुझाने तक की जानकारी मिल सकेगी।वही कन्ट्रोल रूम में 24 घटें वनकर्मी तैनाती कि गई है जो पल पल कि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजेते है।

Uttarakhand News

वीओ, इस मौके पर डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने कहा कि डोली रेंज के जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग सतर्क है जिसको लेकर हर बीट में वन दरोगा अपनी नजर बनाए हुए हैं वही लालकुआ के डौली रेंज कार्यालय में एक सब मास्टर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो जंगलों में होने वाली आग कि हर एक घटना पर नजर बनाए हुए हैं

Uttarakhand News

उन्होंने कहा कि रेंज कि हर बीट में तैनात फायर वाचरों को भी कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है उन्होंने कहा कि 5 फरवरी से लेकर 15 जून तक आग लगने का सीजन का होता है लेकिन अप्रैल और मई में जंगल सबसे अधिक धधकते हैं वनों को आग से बचाने के लिए वन विभाग ने हर रेंज में कन्ट्रोल रूम बनाए है तथा कन्ट्रोल के हर वन कर्मी को नम्बर दिये गये है जो उन नंबरों पर आग लगने से लेकर आग से हुए नुकसान तथा आग बुझाई गई या नहीं इसकी जानकारी वनकर्मी सब मस्टर कन्ट्रोल रूम को देगें।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: समय पर गेहूं का उठान नहीं किया तो नहीं मिलेगा आवंटन..

Uttarakhand News

उन्होंने कहा कि आरक्षित वन क्षेत्र में माचिस एवं ज्वलंत ज्वलंत वस्तु ले जाना पूरी तरह प्रतिबंध है अगर कोई व्यक्ति आरक्षित वन क्षेत्र में आग लगाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समय समय पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है और लोगों को वन अग्नि रोकने के लिए जागरूक भी किया जाता है।