Uttarakhand News
– खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग गेहूं के उठान में देरी कर रहा है विभाग ने अभी तक दो हजार क्विंटल गेहूं का उठान नहीं किया है भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) ने कहा है कि 25 अप्रैल तक गेहूं का उठान नहीं किया गया तो वह आवंटन रद कर देगा
Uttarakhand News
राज्य में गेहूं का उत्पादन जरूरत से कम होता है। राज्य सरकार को सस्ता गल्ला दुकानों के जरिये कार्डधारकों तक खाधान्न पहुंचाने के लिए एफसीआइ से हर माह राशन का उठान करना होता है तब समय सीमा के भीतर आवंटित खाद्यान्न का गोदामों से उठान न करने पर एफसीआई कोटे को रद कर देता है खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग मार्च में समय से कोटे का उठान नहीं कर पाया।
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के प्रसार पर लगेगी रोक..
Uttarakhand News
संभागीय खाद्य नियंत्रण की ओर से एफसीआई को पत्र भेजा गया। एफसीआई ने 25 अप्रैल तक हर हाल में गेहूं का उठान करने की समयसीमा तय की है। चेताया कि उठान नहीं हुआ तो आवंटन रद कर दिया जाएगा। इधर वरिष्ठ विपणन कृष्ण कुमार ने बताया कि समय रहते गेहूं का उठान कर लिया जाएगा।