Uttarakhand News
मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड, पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड एवं उरेडा की समीक्षा की।
Uttarakhand News
इस दौरान मुख्य सचिव ने उद्योग एवं आमजन की समस्याओं को देखते हुए उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड को कम से कम विद्युत कटौती करते हुए विद्युत आपूर्ति और विद्युत चोरी रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाने के निर्देश दिए।
Uttarakhand News
मुख्य सचिव ने कहा, कि आंधी-तूफान जैसी परिस्थितियों में विद्युत लाइनें न टूटें और विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन और भारत सरकार के स्तर पर लंबित सभी मामलों को शीघ्रता से निस्तारित किया जाए।
Uttarakhand News
Uttarakhand News
मुख्य सचिव ने PITCUL को उनके सभी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में फॉरेस्ट क्लियरेंस आदि के सम्बन्ध में वन विभाग के साथ संयुक्त बैठक कर करने के निर्देश दिए और UREDA को भी सोलर एनर्जी का उत्पादन बढ़ाए जाने हेतु अध्ययन कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, तीनों निगमों के प्रबन्ध निदेशक सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।