Uttarakhand News
बरेली जिले के भोजीपुरा स्थित श्री राममूर्ति स्मारक चिकित्सालय प्रशासन पर अस्वस्थ्य बच्चे को गलत उपचार देकर मारने का आरोप लगाते हुए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उक्त अस्पताल प्रबंधन का पुतला दहन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से उक्त चिकित्सालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Uttarakhand News
यहां लालकुआ कोतवाली चौराहे पर एकत्रित हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने श्री राम मूर्ति स्मारक के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कहा कि चिकित्सालय के चिकित्सकों ने गलत उपचार करते हुए पैर सुन्न होने के दौरान उपचार कराने पहुंचे 11 वर्षीय बच्चे को गलत इंजेक्शन देकर मार दिया।
Uttarakhand News
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी उक्त चिकित्सालय के गैर अनुभवी चिकित्सकों द्वारा गलत उपचार करके कई लोगों को अकाल मौत के कागार में पहुंचाया है। उन्होंने अभिलंब चिकित्सालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
Uttarakhand News
यह भी पढ़े:मुख्य सचिव ने दिया है नदियों पर बड़ा फैसला..
Uttarakhand News
बताते चलें कि लालकुआ के वार्ड नंबर 3 निवासी चंद्रपाल का 11 वर्षीय पुत्र आंसू के दोनों पैर सुन्न हो गए थे, जिसे गत 9 अप्रैल को राममूर्ति अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान आशु की मृत्यु हो गई, बालक की मौत पर उसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद क्षेत्र के स्वयंसेवी संगठनों ने भी राममूर्ति अस्पताल के खिलाफ हुंकार भरनी शुरू कर दी है।