Uttarakhand News

आज मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने रिस्पना एवं बिंदाल नदी पर एलिवेटेड रोड के सम्बन्ध में सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्य सचिव के समक्ष फिजिबिलिटी स्टडी का प्रस्तुतीकरण किया गया।

Uttarakhand News

मुख्य सचिव ने रिस्पना एवं बिंदाल नदी में एलिवेटेड रोड को 6 लेन बनाए जाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तैयार होने के बाद यह सड़कें देहरादून की सड़कों का कंजेशन काफी हद तक कम करने में कारगर सिद्ध होंगी।

Uttarakhand News

उन्होंने कहा कि नदियों के दोनों किनारों पर भी वाहन चलाने योग्य सड़कों के निर्माण की संभावनाओं को भी तलाशा जाए, जिससे नदियों के आस-पास की बस्तियों को आवागमन की सुविधा मिल सके। इस बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, सचिव श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी सहित अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: कांग्रेस के 10 विधायक छोड़ सकते हैं हाथ का दामन