Uttarakhand News

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून के निरंजन फार्म में आयोजित उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के 11वें अधिवेशन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन के मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह कार्य के प्रति सभी लोगों को प्रेरणा देगा और नई ऊर्जा का संचार करेगा।

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री  धामी ने महासंघ की विभिन्न मांगों का समाधान करने हेतु अपर मुख्य सचिव स्तर पर वार्ता कर समस्याओं का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।

Uttarakhand News

उन्होंने कहा की उत्तराखण्ड एक युवा राज्य है। वर्ष 2025 में जब हम राज्य की रजत जयंती मनायेंगे, उस समय हमारा राज्य हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में होगा, इसे सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की हमारे समक्ष चुनौती है।इसके लिए सरकार प्रयासरत है साथ ही हमारा प्रयास है कि कर्मचारियों की हर समस्याओं का समाधान हो। प्रदेश की वित्तीय स्थिति एवं संसाधन किस दिशा में जा रहे हैं, इसका उत्तर हमें सबको मिलकर खोजना होगा। प्रदेश के समग्र विकास के लिए सभी वर्गों का विकास जरूरी है।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: नशे की लत ने जला दिया घर

Uttarakhand News

इस अवसर पर विधायक  विनोद चमोली , अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इं. हरीश चन्द्र नौटियाल,संरक्षक श्री यू. एस. महर, महासचिव श्री अजय बेलवाल एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।