Uttarakhand News

राजनीति की राह किसी भी पार्टी के लिए आसान नहीं होती है वह चाहे चुनाव के वक्त हो या किसी और वक्त कहा जाता है राजनीतिक चुनौतियों का खेल है. राजनीति में राज और नीतियां बहुत काम आती है. अगर दोनों की टाइमिंग सही ना हो तो हार का मुंह देखना पड़ता है.

Uttarakhand News

चुनाव मुख्य रूप से भले ही दो पार्टियों के रूप में हो  इसे भी कोई नकार नहीं सकता कि आम आदमी पार्टी आने वाले वक्त में तीसरा विकल्प पर भी है. वहीं अगर कांग्रेस सत्ता में नहीं आती है तो उसके  और  चुनौतियां कम नहीं है.

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: नैनीताल बैंक देगा यह सुविधा..

Uttarakhand News

उत्तराखंड के लोग प्रबुद्ध और संवेदनशील हैं। कांग्रेस से उनका लगाव सदा से रहा है। कांग्रेस का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है। वर्ष 2017 में भले ही कांग्रेस की सीट कम हो गई थी, लेकिन प्रचंड मोदी लहर के बावजूद कांग्रेस का अपना मत प्रतिशत मामूली सा प्रभावित हुआ। कोई दूसरा दल कांग्रेस का विकल्प नहीं बन सकता। संगठन के स्तर पर पार्टी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। मतदान के बाद नया बदलाव साफ नजर भी आएगा। – मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री-संगठन