Uttarakhand News
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पतंजलि योगपीठ में मोरारी बापू के सानिध्य में आयोजित ‘श्री रामकथा’ में प्रतिभाग करते हुए मोरारी बापू एवं पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव का आभार जताया।
Uttarakhand News
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मानव जाति में कथा श्रवण का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिल पाता, जिन्हें मिलता है, वे बड़े भाग्यशाली होते हैं। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण से मोक्ष मार्ग प्राप्त होता है। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे।
Uttarakhand News
आपको बता दें रामकथा के लिए मुरारी बापू पूरे विश्व में प्रसिद्ध है देश के कोने कोने में मुरारी बापू राम की कथा करते रहते हैं और बड़े बड़े आयोजनों में जहां धर्म की बातें हो मुरारी बापू के बिना अधूरी रहती हैं.
Uttarakhand News
मुरारी बापू पहली भी अपने आयोजनों में कह चुके हैं धर्म में चलना एक नैतिकता है जो समाज को सही दिशा देता है अतः हम सब लोगों को धर्म पर चलना चाहिए जैसे श्रीराम ने अपना जीवन जिया और प्रजा के लिए काम किया हमें भी वैसा ही करना चाहिए.