Uttarakhand News
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं एआईसीसी के सदस्य हरीश चंद्र दुर्गापाल ने उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हार का जिम्मेदार प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित कांग्रेस नेतृत्व को ठहराया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अस्तित्व को बचाने के लिए तत्काल प्रदेश प्रभारी को हटाने की जोरदार मांग की।
Uttarakhand News
उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी और चुनाव संचालन समिति के चेयरमैन हरीश रावत की करारी हार को पार्टी के वरिष्ठ नेता अब भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, लालकुआं नगर कांग्रेस कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सूबे के वरिष्ठतम कांग्रेसी नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल ने विधानसभा चुनाव और हरीश रावत की हार के लिए जिम्मेदार कांग्रेस हाईकमान को ठहराते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की राजनीति की वजह से उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई।
Uttarakhand News
उन्होंने बताया कि कांग्रेस हाईकमान स्वयं हरीश रावत को जीतते हुए देखना नहीं चाहता था। हाईकमान द्वारा बार-बार विभिन्न प्रभारियों को उत्तराखंड की तमाम सीटों में भेजकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को हराने का काम किया।
Uttarakhand News
उन्होंने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि टिकट वितरण से पूर्व जब उन्हें दिल्ली बुलाया गया तो वहां मौजूद प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और राष्ट्रीय महामंत्री वेणुगोपालन का व्यवहार चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा कि इन्हीं नेताओं की वजह से कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं आ पा रही है।
Uttarakhand News
दुर्गापाल ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने आप को बचाने के लिए हार का ठीकरा मोदी मैजिक कहकर फोड़ रहे हैं जो कि सही नहीं है उन्होंने कहा कि यदि मोदी मैजिक था तो उधम सिंह नगर में कांग्रेस को इतनी सीटें कैसे मिली,
Uttarakhand News
हल्द्वानी में मोदी आए वहां भी कांग्रेस जीती, अल्मोड़ा में मोदी आए और वहां भी कांग्रेस जीत गयी, कांग्रेस पार्टी की हार के जिम्मेदार कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी हैं, जब तक इन्हें पद से नहीं हटाया जाएगा, कांग्रेस राज्य में नहीं संभल पाएगी, उन्होंने कहा कि आज प्रदेश प्रभारी समीक्षा बैठक करने की बात कर रहे हैं, जबकि उन्हें स्वयं सबसे पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।